कोरबा: मानिकपुर लाइन में खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले को मानिकपुर थाने के अंतर्गत निवासी नरेश अग्रवाल, अमरियापारा को शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें काफी दिनों से डीजल चोरी का अवैध कारोबार कोरबा शहर में जारी है। बीती रात लगभग 10:30 बजे थाना प्रभारी ने बताया कि महीने दिन से ट्रक चालक डीजल चोरी की शिकायत कर रहे थे। जाम के दौरान खड़ी ट्रक के टंकी से चोरों द्वारा ताला या लॉक तोड़कर डीजल चुरा लिया जाता था। चालक पास के चाय दुकान में ब्रेंच पर सो जाते थे। इसी दौरान ट्रक की टंकी से डीजल चोरी करते पकड़ा गया। थानेदार ने कहा कि आरोपी टंकी का लॉक तोड़कर पाइप से डीजल खींचकर गैलन में भर लेता था। दो-चार घंटे जाम रहने पर चालक-खलासी गाड़ी या बाहर जाते थे। पूछताछ में गिरोह का खुलासा नही होपया है, ओर डीजल खपत के बारे में जानकारी नही मिली है।