knn24.com/कोरबा | बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा मास्क के अनिवार्य उपयोग हेतु सघन अभियान चलाते हुए आज बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलकर सड़कों, सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचने वाले व्यक्तियों पर 6900 रूपये का अर्थदण्ड लगाया तथा कड़ी हिदायत दी कि वे मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले, खुद कोरोना संक्रमण से बचें तथा दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएं।
यहां उल्लेखनीय है कि नोवल कोरोना वायरस ने फिर एक बार फिर दस्तक दी है तथा छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों में कोरोना के संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है, इसको देखते हुए कोरबा जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन ने सभी एहतियाती तैयारियां करने के साथ ही आमलोगों से आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। इसके साथ ही निगम द्वारा बिना मास्क के घर से बाहर निकलकर सड़कों, सार्वजनिक स्थानों आदि में पहुंचने वाले लोगों पर अर्थदण्ड लगाने की कार्यवाही आज से पु नः प्रारंभ कर दी गई है। आज निगम के विभिन्न जोनांतर्गत कार्यवाही करते हुए 6900 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया।