Knn24.com//16 फरवरी को देश भर में विद्या देवी माता सरस्वती कि बसंत पंचमी मनाई जा रही है । लेकिन आज 16 फरवरी दिन मंगलवार कि सुबह से ही प्रकृति चेतवानी दे रही थी। दोपहर को तकरीबन 2 बजे मौसम में अचानक तब्दीली आई, इससे आसमान पर काले बादल छा गए ।
इसके अलावा कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, साथ ही तेज हवाओं के चलने से बिजली भी गुल रही, इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि ऐसा बहुत ही कम होता है कि दोपहर में अंधेरा छा जाए और लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है, आज दोपहर को अचानक आसमान में बादल छा गए, इससे अंधेरा का लोगों को सामना करना पड़ा इसके अलावा तेज हवाओं के चलने से राखड़ भी उड़ी है । कल दोपहर से बादल छाए रहे इससे तापमान में वृद्धि हुई थी इससे लोगों को राहत मिली थी, लेकिन आज दोपहर को बारिश और तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट होने की संभावना है, बताया जाता है कि कुछ दिन और ठंड बढ़ सकती है ।