knn24.com/ राजनगांव: देश में कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं के साथ रेप और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में कमी आने के बजाए तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच ऐसी ही एक और घटना सामने आई है, जहां 21 साल की युवती का चलती बस में रेप हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना 6 जनवरी की है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को एक युवती प्राइवेट बस से पुणे से नागपुर जा रही थी। इसी दौरान बस में एक युवक ने उसे हवस का शिकार बनाया है। वह अपनी बहन की शादी में भंडारा गई थी। शादी समारोह के बाद वह भंडारा के पास स्थित नागपुर बस डिपो से अकेली पुणे लौट रही थी। मामले को लेकर रांजणगांव पुलिस ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर रेप का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।