राजनांदगांव जिले में एक NRI ने झूठ बोलकर शहीद की बहन से शादी कर ली। NRI युवक पहले से शादीशुदा है। आरोप है कि उसने शहीद की बहन और माता-पिता से रुपए भी ठगे। युवती ने शिकायत की है कि उसका शारीरिक शोषण भी किया गया है। घटना जिले के जंगलपुर गांव की है। मामले में अब डोंगरगांव पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी NRI को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जंगलपुर के रहने वाले CRPF जवान पूर्णानंद साहू 10 महीने पहले बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। 21 नवंबर को शहीद की बहन से शादी के लिए अर्जुनी निवासी शैलेंद्र साहू ने प्रस्ताव भेजा। शैलेंद्र अमेरिका में रहता है, वहां बिजनेस करता है। शहीद के परिवार को रिश्ता पसंद आया। बात पक्की हो गई। पांच दिन पहले 9 दिसंबर को सामाजिक रीति रिवाज से शादी हुई। 13 तारीख को लड़की के घरवालों को पता चला कि शैलेंद्र पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
लड़की के जीजा नरोत्तम ने बताया कि रिश्ता आने के बाद सबकुछ जल्दबाजी में तय हुआ। लड़के को देखने के बाद परिवार ने सोचने के लिए थोड़ा वक्त मांगा तो लड़के के पिता हीरा लाल साहू और परिवार के अन्य लोग नाराज हो गए। ऐसे में रिश्ता तय करना पड़ा। शैलेंद्र और उसके परिवार ने टीवी, सोफा, वॉशिंग मशीन, सोने की अंगूठी और चेन की मांग की जिसे लड़की वालों ने पूरा किया।
युवती चूंकि शहीद की बहन थी। ऐसे में CRPF के नियमों के मुताबिक शहीद के बच्चों या भाई-बहन की शादी में फोर्स की तरफ से सहायता राशि दी जाती है। इसके तहत परिवार ने लड़की की शादी के बारे में CRPF अफसरों को बताया। अफसरों ने लड़के की जानकारी मांगी। CRPF ने जब युवक के पासपोर्ट की जांच करवाई तो वो शादीशुदा निकला। अमेरिकी महिला से उसने पहले ही शादी कर ली थी। जब शहीद के परिजनों ने दबाव बनाया तो युवक ने शादीशुदा होने की बात कबूली।