कोरबा: राज्य सरकार से जारी सिंगल ऑर्डर में हुआ कटघोरा तहसीलदार का बीजापुर ट्रांसफर की चर्चा से प्रशासनिक गलियारों में सोच का विषय बन गया है।जारी आदेश के मुताबिक तहसीलदार रोहित कुमार सिंह को कटघोरा से हटाकर बीजापुर भेजा गया है। कटघोरा तहसीलदार रहते कई बार सुर्खियों में रहे तहसीलदार का ताल्लुक सीधा जिला कार्यालय के उच्चाधिकारियों से बताया जाता रहा है। यही वजह है कि जिले के लगभग सभी तहसीलों के तहसीलदारों के प्रभार में समय समय पर बदलाव किया गया लेकिन कटघोरा तहसील के प्रभार में तब्दीली नही की गई थी। विभाग में मजबूत तालमेल बैठाने के बाद भी बीजापुर ट्रांसफर होने से विभागीय कर्मियों में सोच का विषय बना हुआ है।
