Knn24.comरायपुर। कांकेर जिले में लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। करंट लगने से जिस लाइनमैन की मौत हुई है, वो संविदा कर्मचारी बताया जा रहा है।

लाइनमैन की मौत बिजली विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा रही है। फाल्ट ठीक करने के दौरान करंट से चिपक गया था लाइनमैन ? सवाल तो यही उठता है कि उसको बिना सुरक्षा उपकरणों के क्यों खंभे पर चढ़ने दिया गया 

बुधवार को नरहरपुर उप केंद्र आवासपारा और इमलीपारा की बीच अचानक बिजली की सप्लाई बंद हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकरी उप केंद्र को दी। उपकेंद्र के अधिकारियों ने लाइनमैन राकेश कुमार मंडावी को फाल्ट सुधारने भेजा। राकेश कुमार मंडावी चारामा तहसील के कुरूभाट का निवासी था। वह पिछले 2016 से संविदाकर्मी के रूप में पदस्थ था।