कोरबा: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद संपूर्ण देश में 10 जुलाई से 15 अक्टूबर तक रेत उत्खनन पूर्णत: प्रतिबंधित हैवही छत्तीसगढ़ में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भी प्रदेश में माफियाराज नहीं चलने देने और त्वरित कार्यवाही किए जाने की बात कही थी। जिसके बाद कोरबा जिले के कलेक्टर एवं एसपी ने भी काले कारोबारियों पर नकेल कसने और अवैध रेत उत्खनन पर प्रभावी कार्यवाही के संकेत दिए थे, यहां तक की खुद भिलाईखुर्द पहुंचकर अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए तथाकथित रेत माफिया एक पार्षद की कंपनी की पोकलेन और हाईवा भी जिला प्रशासन ने जप्त किया था,जिसके बाद अवैध रेत उत्खनन परिवहन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित पुलिस थानों एवं खनिज विभाग को दिए गए थे,साथ ही अवैध उत्खनन होना पाए जाने पर संबंधित थाने और अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की बात कही गई थी।
लेकिन इन तमाम आदेशों, निर्देशों और दावों की धज्जियां उड़ा दिया गया।