
कोरबा: दीपका के सैनिक माइनिंग कंपनी के कार्यालय परिसर से हुई लूट की घटना के मामले की जांच कर रही पुलिस ने कैशियर जवाहरलाल प्रसाद के घर से 1-किलो सोने की बिस्किट बरामद की है। जिसकी कीमत ₹50 लाख बताई जा रही। एक दिन पहले पुलिस ने उसके पास से 10.60 लाख रुपए बरामद किया था। पुलिस का कहना है कि लूट की वारदात हुई है। इससे जुड़े आरोपियों की पतासाजी की जा रही। सोने की बिस्किट बरामद होने से मामले में नया मोड़ आ गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सोने की बिस्किट कैशियर के हैं या फिर किसी और का। क्षेत्र के लोग किसी और को बेहद ईमानदार के रूप में अब तक जानते थे। ऐसे में अभी कई प्रमुख तथ्य सामने आना बाकी है। मसलन लूट के बाद रुपए कैशियर को आरोपियों ने दिए या फिर पहले ही गबन कर लिया गया था। सोने की बिस्किट कंपनी की है या फिर किसी ओहदेदार की कई ऐसे सवाल हैं जिसका जिसके जवाब अभी सामने नहीं आ सके हैं।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सोने की बिस्किट कैशियर के हैं या फिर किसी और का क्षेत्र के लोग किसी और को बेहद ईमानदार के रूप में अब तक जानते थे। ऐसे में अभी कई प्रमुख तथ्य सामने आना बाकी है। मसलन लूट के बाद रुपए कैशियर को आरोपियों ने दिए या फिर पहले ही गबन कर लिया गया था। सोने की बिस्किट कंपनी की है या फिर किसी ओहदेदार की कई ऐसे सवाल हैं, जिसका जवाब अभी सामने नहीं आ सके हैं।