Knn24.com।कोरबा । एकता परिसर के कार्यकर्ता और जनजाति पंडो के लोगों ने ग्राम रामा कछार और टेलसरा के बीटगार्ड भीम सिंह पटेल और सविता पटेल पर वन अधिकार का पट्टा देने का एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है, इस मामले की शिकायत कलेक्टर से किया गया है।
वन मंडल कटघोरा के क्षेत्र में क्षेत्र के ग्राम तिलसरा और रामकच्छार में पंडो जाति के लोग भारी संख्या में वन क्षेत्र में रहते हैं, उनके द्वारा वन अधिकार का पट्टा मांगा गया है। एकता परिषद के जिला समन्वयक राजाराम ने बताया कि दोनों ग्रामों वनाअधिकार पट्टा देने के एवज में रिश्वत की मांग की, साथ ही शिकायत करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दिया था, किसी ने बताया कि इस मामले की शिकायत वन मंडल अधिकारी से की गई थी, इसके आधार पर पाली के एसडीओ और क्षेत्र के कोच नियुक्त किया गया था, इनके द्वारा 4 फरवरी को गांव में बैठक लिया गया। उन्होंने बीटगार्ड की क्लीन चिट देते हुए पंडो से जबरिया अंगूठा लगवा लिया था, एकता परिसर ने इस मामले को उठाते हुए कलेक्टर से शिकायत किया है।