Knn24.comनगर पालिक निगम के अंतर्गत दर्जनों बस्तिया एसईसीएल की भूमि पर बसा हुआ है, इस बस्ती में रहने वाले लोगो को पट्टा मिलने का रास्ता साफ हो गया है, बस्ती के भू-स्वामियों को अभीतक पट्टा नहीं मिल रही थी. क्योकि जमीन एसईसीएल के लीज पर है, लगातार एसईसीएल से अनुपयोगी जमीन वापस करने का मांग कर रहे थे, लेकिन एसईसीएल जमीन वापस करने को तैयार नहीं हो रही थी, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने एसईसीएल को आवश्यक निर्देश दिए है, जिसके तहत कल एसईसीएल छत्तीसगढ़ शासन अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में एसईसीएल ने अनुपयोगी जमीन वापस करने के लिए सहमति जताई है.