Knn24.com/कोरबा।आईएसओ सर्टिफाइड जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरी रफ्तार से चल रहा है फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाने के बाद अब 60 वर्ष से अधिक के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं इसके साथ ही उन लोगों को भी सुविधा से लाभान्वित किया जा रहा है कुछ बीमारियों से ग्रसित हैं और इसके लिए उन्होंने जरूरी प्रमाण पत्र हासिल कर रहा है ऐसे लोग 45 से 59 आयु वर्ग के अंतर्गत आते हैं कोरबा के जिला अस्पताल सीएचसी कटघोरा और अन्य स्थानों पर यह सुविधा दी जा रही है जिला टीकाकरण अधिकारी कुमार पुष्पेश बताते हैं कि ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर लगाए जा रहे है।अस्पताल प्रबंधन ने स्वीकार किया कि पिछले दिनों सर्वर से जुड़ी परेशानियों की वजह से कामकाज पर असर पड़ा लेकिन अब इसे ठीक कर लिया गया है और वर्तमान में सब कुछ बेहतर है।