रामपुर विधायक ननकीराम कंवर द्वारा लिखे गए पत्र के कारण प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हड़कंच मच गया है। विधानसभा चुनाव से पूर्व ननकीराम कंवर ने भाजपा के तात्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी ही सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के कार्यों का उल्लेख था। यह पत्र अब जाकर शोसल मीडिया में वायरल हुआ है।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को रामपुर विधायक ननकीराम द्वारा लिखा गया एक पत्र शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। विधानसभा चुनाव से पूर्व लिखो गए इस पत्र में रमन सरकार द्वारा किए जा गए भ्रष्टाचार की बातें लिखी हुई थी,जो प्रदेष में सरकार बदलने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है। यह पत्र अमित शाह से कैसे और किसने लीक की है इस बात का पता ननकीराम को भी नहीं है। इस संबंध में जब हमने उनसे बात की तब उन्होंने पत्र लिखने की बात कुबूल की और कहा,कि सरकार की स्थिती को देखकर उस समय उन्हें नहीं लगता था,कि प्रदेश में भाजपा की चैथी बार सरकार बनेगी। उन्होंने खुलकर पत्र लिखे जाने की बात कुबूली और अपनी सफाई भी दी। पत्र वायरल होने के संबंध में उन्होंने कहा,कि यह उनके किसी विरोधी की साजिष हो सकती है जो जिसे उनके पार्टी में रहने से आपत्ती है।