गरियाबंद में पारिवारिक विवाद में गुरुवार को चाकूबाजी हो गई। युवक ने अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान युवक की पत्नी बीच बचाव करने आई तो चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, अमलीपदर गांव निवासी त्रिलोचन सिन्हा का अपने छोटे भाई जगदीश सिन्हा से किसी पारिवारिक बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि जगदीश ने चाकू से अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया। इस दौरान जगदीश की पत्नी मोंगरा बीच बचाव करने पहुंची तो गुस्से में चाकू से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।