knn24.com/ सूरजपुर में गुरुवार वैक्सीनेशन के 2 दिन बाद 2 माह के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि टीका लगने के कारण ही बच्चे की मौत हुई है। टीका लगने से पहले बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ था। सूचना मिलने के बाद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) जांच के लिए शुक्रवार को गांव पहुंचे। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीकाकरण से मौत की बात को गलत बताया है।

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से लगे रुनियाडीह गांव निवासी बुधराम ने 5 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्र में अपने 2 माह के बच्चे को टीका लगवाया था। इसके बाद बच्चा ठीक था, लेकिन बुधवार रात को सोने के बाद अगली सुबह नहीं उठा। परिजनों ने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।