उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक लड़की ने ऐसी मिसाल पेश की है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वैसे तो आप ने सुना ही होगा कि शादी किसी भी लड़की या लड़के के लिए सबसे बड़ा दिन होता है। इस दिन की खुशी हर किसी को पहले से ही होती है और सालों की तैयारियों के बाद शादी जोड़ा शादी के बंधन में बंधता है। मगर हम जिस अजीबो गरीब वाकये का जिक्र करने जा रहे हैं उसमें शादी से ज्यादा अपने भविष्य को लेकर सजगता का मुजाहिरा किया गया है। दरअसल यहां पर एक दुल्हन अपनी नौकरी की काउंसलिंग में डॉक्यूमेंटस वेरीफाई कराती हुई नजर आई। बाराबंकी की रहने वाली प्रज्ञा तिवारी की बुधवार को शादी हुई। गुरुवार सुबह 5 बजे दुल्हन की मांग में दूल्हे ने सिंदूर भरा और फिर वह मंडप से नौकरी की काउंसलिंग में चली गई और नौकरी पाकर फिर खुशी से विदा हुई। प्रज्ञा की शादी के दिन ही काउंसलिंग की डेट फिक्स थी। इसलिए फेरों के बाद ही प्रज्ञा कुछ रस्मों को छोड़कर गोंडा बीएसए ऑफिस में काउंसलिंग के लिए चली गई। वहां पर प्रज्ञा ने लाइन में लगकर अपने डॉक्यूमेंटस को चेक करवाए और रिसीविंग ली। उसके चहरे पर नौकरी और शादी की दोहरी खुशी नजर आ रही थी।