सक्ति, 12 मार्च 2025: सक्ति जनपद पंचायत में होने वाला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब यह चुनाव 23 मार्च 2025 को संपन्न कराया जाएगा।
चुनाव स्थगित होने का कारण
चुनाव प्रक्रिया के दौरान कुछ तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों के चलते निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान को टालने का निर्णय लिया। इसके बाद नई तिथि 23 मार्च तय की गई है।
जनप्रतिनिधियों में बढ़ी हलचल
चुनाव स्थगित होने के कारण राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधियों में हलचल तेज हो गई है। विभिन्न दलों के प्रत्याशी अब चुनावी रणनीति को नए सिरे से तैयार करने में जुट गए हैं।