नगर निगम ने शहर के बाजारों व सड़कों पर लगे अवैध विज्ञापन बोर्ड उतारने शुरू कर दिए

कोरबा: नगर निगम आयुक्त ने अतिक्रमण दल को निर्देशित किया कि वे शहर के हर चौराहों में और सड़कों के खंभों में लगे अवैध बैनर और पोस्टर जब्त करें। इस निर्देश के बाद दल ने सुबह 11:30 बजे शहर का निरिक्षण किया और रात्रि 8:00 बजे के बाद कार्रवाई शुरू की। रास्ते भर स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर बोर्ड को जब्ती करने के लिए शहर के सड़कों पर कार्रवाई की गई। सभी मटेरियल जब्त कर नगर निगम यार्ड लाकर रखा गया। दल ने लगभग 250 बैनर-पोस्टर व बोर्ड जब्त किया।


नगर पालिक निगम के द्वारा करवाई होगी कि नहीं?

शहर में कुछ ऐसी जगह चौक चौराहों पर लगभग 2 माह से कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों के नेताओं के द्वारा 20 * 10 = 200SqFt का फ्लेक्स बांस बलिया में टांग दिया गया है। नगर निगम के द्वारा उन पर क्या कार्रवाई होती है ?