knn24.com/कोरबा के मनोरम पर्यटन केंद्र सतरेंगा हसदेव नदी पर स्थित बांगो बांध के डूबान क्षेत्र में सैलानियों के लिए पर्यटन मंडल करीब 9 करोड़ खर्च कर क्रजू बनाने की तैयारी में है। इसके लिए साउथईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड ने सीएसआर मद से राशि स्वीकृत की है। सतरेंगा और बुका के बीच नीलीझील में 6 माह के भीतर पर्यटक क्रजू की सैर कर सकेंगे। भविष्य में जल परिवहन शुरू होने की भी संभावना बढ़ गई है। सतरेंगा की खूबसूरती की प्रशंसा खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर चुके हैं । पर्यटकों की पसंद के अनुसार इससे निखारने व सुविधाओं का विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।