कोरबा। राजधानी रायपुर में सांपों की तस्करी का मामला सामने आने के बाद वन विभाग कोरबा ने भी अब सांप पकडऩे वालों पर नजर रखनी शुरू कर दी है। डीएफओ प्रियंका पांडेय ने बताया कि जिले में वन विभाग द्वारा सांप पकडऩे वालों पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार के सर्प की तस्करी की संभावना ना बने। ज्ञात रहे कि रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मकान पर छापा मारकर चार युवकों को रेड सैंड बोवा सर्प (दो मुंहे सांप) के साथ गिरफ्तार किया था। ये लोग इन सांपों को आंधप्रदेश के चित्तुर से खरीदकर लाये थे और यहां बेचने की फिराक में थे। तभी रायपुर पुलिस के साइबर सेल को सांप की तस्करी का इनपुट मिला और युवकों को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए वन विभाग को सौंप दिया।