KNN24.COM/दीपिका पुलिस ने ग्रामीण के ऊपर गोली चलाने वाले जवान के खिलाफ जांच के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। 19 फरवरी की रात गेवरा खदान में पेट्रोलिंग के दौरान चोरी के संदेह में उदय कुमार द्वारा गोली चला दी गई थी जिसमे नोनबिर्रा खलारी गांव में रहने वाला सालिक राम घायल हो गया था,जिसका उपचार अपोलो बिलासपुर में चल रहा था। सीआईएसएफ की माने तो चोरी की नियत से खदान में घुसे अज्ञात व्यक्तियों को रोकने के दौरान उनके द्वारा हमला किया गया।जिसके बाद बचाव के लिए उन पर गोलियां चलाई गई,वहीं जांच के बाद दीपका पुलिस ने पाया कि जवान द्वारा जानबूझकर गोली चलाया गया और अपने अहोदे का गलत इस्तेमाल किया गया जो कि अपराध की श्रेणी में आता है।