knn24.com/केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {CBSE} उन स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल होने के लिए दोबारा अवसर प्रदान करेगा, जो पहली बार परीक्षा में अनुपस्थित रहेंगें. अगर कोई स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पता अर्थात अनुपस्थित रहता है तो उसे प्रायोगिक परीक्षा में दोबारा शामिल किया जाएगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से संपर्क बनाए रखना होगा. वहीं, स्कूल को अपने क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करना होगा. सीबीएसई बोर्ड ने यह फैसला कोविड-19 के संक्रमण के चलते लिया है. कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते स्कूलों में प्रायोगिक कक्षाएं नहीं चली हैं. अब इनका संचालन किया जा रहा है. सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रहीं हैं जो स्टूडेंट्स इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकेंगें उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा. हालांकि ऐसे स्टूडेंट्स की प्रायोगिक भी 11 जून तक हो जानी हैं. इसकी जानकारी सीबीएसई ने सभी संबधित स्कूलों भेज दी है.  सीबीएसई ने यह भी कहा है कि जो स्टूडेंट्स प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगें. उन्हें बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट नहीं दिया जाएगा.