सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। शनिवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि किस्ताराम थाना क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों के बीच जोरदार गोलीबारी हो रही है। सुरक्षाबल एंटी-नक्सल ऑपरेशन के तहत इलाके में घुसकर नक्सलियों का मुकाबला कर रहे हैं।
DRG और कोबरा बटालियन ने संभाला मोर्चा
मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और कोबरा बटालियन के जवान नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा लिए हुए हैं। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी है, जिसके बाद संयुक्त अभियान चलाकर ऑपरेशन शुरू किया गया। जैसे ही जवानों ने इलाके में दबिश दी, नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां बरसाईं, जिससे पूरा इलाका गोलियों की गूंज से कांप उठा।