रायपुर: मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास अभिकरण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य के विभिन्न स्थानों में स्वीकृत सड़को के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।

मुख्य सचिव मण्डल ने सड़को के निर्माण की गुणवता पर निगरानी रखने और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश राज्य सड़क विकास अभिकरण के अधिकारियों को दिये है।

मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत होने वाले ग्रामीण आवासो को 6 माह की समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है की योजना के तहत स्वीकृत हो चुके सभी ग्रामीण आवासों का निर्माण 6 माह के भीतर कर लिया जाना चाहिए।

मण्डल जी ने कहा है की सभी जिलों में स्वीकृत और निर्मित आवासों की जानकारी संकलित की जाए और अधूरे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए एवं निर्माण की गुणवता को भी ध्यान देते जाए।