रायपुर पुलिस ने तेलीबांधा में एक युवक की हत्या के आरोपियों का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस मृतक के मोहल्ले से निकला जहां पर मौजूद लोगों ने हथकड़ी पहने आरोपियों को देखकर जमकर तालियां बजाई। खूनी-खूनी बोलकर हूटिंग भी की।

हत्या के आरोपी हथकड़ी पहने हुए हैं। चारों तरफ पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात है।  - Dainik Bhaskar

जुलूस निकालने का वीडियो भी सामने आया है। चारों तरफ पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात हैं। इस दौरान आरोपी कान पकड़कर कह रहे हैं कि कानून हमारा बाप है, अपराध करना पाप है। वहीं पास में खड़ी कई महिलाओं ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया।

हत्या में आरोपियों को देखकर पब्लिक ने आरोपियों को देखकर जमकर तालियां बजाई।
हत्या में आरोपियों को देखकर पब्लिक ने आरोपियों को देखकर जमकर तालियां बजाई।

90 दिनों से थे फरार

रायपुर में सिंधी समाज के पंडित की किडनैपिंग और हत्या मामले में ये तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। ये आरोपी 90 दिनों तक 7 से 8 शहरों में भटक रहे थे। मृतक के परिजनों ने राजेंद्र नगर थाने में जाकर हंगामा भी किया था। सड़क पर धरना देने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

इसके बाद रायपुर SSP ने फौरन स्पेशल टीम बनाई। टीम ने 3 दिन के भीतर ही आरोपियों को मध्य प्रदेश से रायपुर आते हुए बीच रास्ते में दबोच लिया। ये आरोपी चिराग पंजवानी, तुषार पंजवानी और सुशील खेमानी है। सूचना है कि आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड में भी ले रही है।

ये आरोपी चिराग पंजवानी, तुषार पंजवानी और सुशील खेमानी है।