बिलासपुर, 21 मार्च 2025 – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए गाड़ी संख्या 18251/18252 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने का फैसला किया है।
नई सुविधा की शुरुआत:
🔹 18251 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस – 23 मार्च 2025 से
🔹 18252 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस – 24 मार्च 2025 से
एलएचबी कोच की खासियत:
पारंपरिक कोच की तुलना में अधिक आरामदायक
बेहतर सुरक्षा और तेज रफ्तार (160 किमी/घंटा तक)
अधिक बर्थ और बैठने की सुविधा
हाइड्रोलिक सस्पेंशन से झटकों में कमी
गाड़ी में कोचों की संख्या:
01 एसएलआरडी
05 चेयर कार
01 वातानुकूलित चेयर कार
07 जनरल कोच
01 लगेज/जेनेरेटर/ब्रेक वेन