knn24.com/ जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान व केंदई रेंज में हाथियों ने फि र कहर ढहाया है। बीती रात अचानक पहुंचे लोनर हाथी ने जहां केंदई रेंज के ग्राम चोटिया में एक ग्रामीण के मकान को निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया, वहीं 10 की संख्या में मौजूद हाथियों के दल ने पसान रेंज के ग्राम बर्रा में लगातार दूसरे दिन फ सलों को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के इस उत्पात से गांव के 5 लोग प्रभावित हुए हैं। जिनके खेतों में पहुंचकर हाथियों के दल ने वहां लगे मटर के फ सल को मटियामेट कर दिया। हाथियों के उत्पात से किसानों को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों द्वारा रात में फ सल रौंदे जाने की जानकारी आज सुबह ग्रामीणों को तब हुई जब वे अपने खेतों में फ सल देखने पहुंचे, तो वहां हरे-भरे फ सल के बजाय उसे रौंदा हुआ पाया। ग्रामीणों को समझने में देर नहीं लगी कि हाथियों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। तत्काल इसकी सूचना रेंजर को दी गई जिस पर रेंजर ने अपने मातहतों को भेजकर फ सल नुकसानी का सर्वे कराया। कल भी हाथियों ने यहां 8 किसानों की फ सल रौंद दी थी। हाथियों के लगातार उत्पात से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है।