knn24.com/कोरबा। जिले में हाथी-मानव द्वंद को रोक पाने में वन विभाग का अमला फिसड्डी साबित हो रहा है। कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हिंसक हुए दंतैल हाथी ने बीती रात फिर हमला कर एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत की सूचना मिलने पर डीएफओ शमाफारूखी के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है। एक सप्ताह के भीतर हाथियों के हमले में पसान रेंज में तीसरी तथा कोरबा जिले में चौथी मौत से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई और तात्तकालीक सहायता राशि को लेने से इंकार दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वन्यप्राणी के हमले की यह घटना कटघोरा डीविजन के पसान रेंज के तनेरा सर्किल अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदेवा के घुटरापारा में रात १.३० बजे के लगभग घटित हुई। हाथी के इस हमले में गांव के निवासी बुधराम सिंह गोड़ पिता हुबलाल ६५ वर्ष की जान गई है। खबरों में बताया गया कि जिस समय ग्रामीण पर हाथियों ने हमला किया उस समय वह अपने झोपड़ी में गहरी नींद में सो रहा था तभी आधी रात को दो दंतैल हाथी वहां पहुंचा और झोपड़ी में सो रहे वृद्ध को सूड़ से उठाकर पटक दिया। विशालकाय जानवर हाथी द्वारा पटके जाने से उसके प्राण पखेरू उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना पसान रेंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी गई। हाथी के हमले में वृद्ध की मौत की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला, पश्चिम बंगाल से आए हुल्ला पार्टी व हाथी मित्र दल के सदस्यों के साथ पहुंचे और गांव में उत्पात मचा रहे दंतैलों को खदेडऩे की कार्रवाई की। तत्पश्चात् शव का पंचनामा तैयार किया। इस बीच मृतक के परिजनों व ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। उन्होंने गांव के सरपंच के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों खरीखोटी सुनाते हुए वन विभाग के द्वारा दिये जाने वाले सहायता राशि को लेने से इंकार कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर डीएफओ शमा फारूखी व एसडीओ प्रहलाद यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंंने ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया। जिस पर ग्रामीण माने और अपना प्रदर्शन स्थगित किया। ज्ञात रहे कटघोरा वन मंडल के पसान रेंंंज में ४५ हाथी विचरण कर रहे है।जिसमें से दो लोनर हाथी झुण्ड से अलग होकर हिंसक हो गये है। इन हाथियों द्वारा लगातार क्षेत्र में उत्पात मचाया जा रहा है। लोनर हाथियों ने कई ग्रामीणों के मकान तोडऩे व फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही पिछले एक सप्ताह के दौरान तीन ग्रामीणों की जान भी ले ली है। इसके अलावा कोरबा वन मंडल के लेमरू रेंज केे बडग़ांव में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। लोनर हाथियों को बेकाबू होता देख वन विभाग के अधिकारियों ने नियंत्रण व खदेडऩे के लिए पश्चिम बंगाल से हुल्लापार्टी बुलाई है। अधिकारियों के बुलावे पर हुल्ला पार्टी यहां पहुंचकर एक दिन पहले ही मोर्चा संभाला है। हुल्ला पार्टी के पहुंचने व अभियान के पहले दिन हाथी तो शांत रहे लेकिन अगले दिन ही फिर हिंसक होकर एक ग्रामीण की फिर जान ले ली है। एक सप्ताह के भीतर हाथियों के हमले में चौथी मौत से लोगोंं में दहशत व्याप्त हो गया है।