knn24.com/ कोरबा में आदिवासी पहाड़ी कोरवा हत्याकांड मामले में 16 साल की किशोरी से गैंगरेप का भी आरोप लगा है। किशोरी की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसने यह भी कहा है कि मुख्य आरोपी संतराम यादव उसकी बेटी को घर वाली बनाकर रखना चाहता था, लेकिन वो लोग इसके लिए तैयार नहीं थे। महिला ने अपने बयान पुलिस को दर्ज कराए हैं। फिलहाल अभी शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
पुलिस ने मंगलवार देर शाम मुख्य आरोपी संतराम यादव सहित 4 को गिरफ्तार कर लिया है। संतराम ने अपने साथी उमाशंकर यादव, अब्दुल जब्बार, अनिल सारथी, परदेशी दास व अनंत दास के साथ मिलकर उनकी हत्या की। वहीं परदेशी दास व अनंत दास फरार है।