knn24.com/देवास। मध्यप्रदेश देवास जिले में पिछले 2 दिनों से चर्चा का विषय बनी एक अनोखी शादी, जहां पर देवास जिले के महुडी गांव से राजगढ़ जिले के हराना गांव में जाने वाली बरात का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। जी… हां वर्षा नागर ने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी बारात जब आएगी और आकर मेरी विदाई होगी तो मेरा पति मुझे मोटर कार की बजाय हेलीकॉप्टर में लेकर अपने गांव जाएगा l देवास जिले के महुडी गांव के निवासी पृथ्वीराज सिंह धाकड़ का विवाह जिले के ग्राम हराना निवासी पूनम चंद नागर की भांजी वर्षा से तय हुआ दूल्हे के पिता दशरथ सिंह धाकड़ का सपना था कि मैं अपनी बहू को और बेटे को दूल्हा व दुल्हन के रूप में हेलीकॉप्टर में सवार करा कर अपने गांव लेकर आऊंगा। उसी सपने को साकार करते हुए आज पृथ्वीराज सिंह धाकड़ ने अपनी दुल्हन वर्षा नागर के साथ हेलीकॉप्टर की सवारी की। इस मौके पर दुल्हन के माता-पिता व उसके मामा सहित गांव वालों के चेहरों पर उस समय खुशी दिखाई दी। जब उनकी बेटी को उन्होंने मोटर कार से नहीं हेलीकॉप्टर से विदा किया l