कोरबा। होली पर्व से पहले कानून-व्यवस्था सख्त करने के लिए कोरबा पुलिस ने गुंडा-बदमाशों और फरार अपराधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न अपराधों में फरार 68 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में वारंट तामील कर 4 स्थायी और 64 गिरफ्तारी वारंटों के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। आमजन से भी असामाजिक तत्वों की सूचना देने की अपील की गई है।