उरगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आबकारी विभाग पर हमला करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

कोरबा। थाना उरगा क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने, गाली-गलौज, मारपीट और शासकीय वाहन में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 अगस्त 2025 को आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ग्राम आमापाली में आरोपी शंकर खड़िया के यहां अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण की सूचना पर दबिश देने पहुंचे थे। इस दौरान शंकर खड़िया सहित परिजन व रिश्तेदारों ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज, मारपीट कर चोट पहुंचाई और वाहन में तोड़फोड़ कर दी।

इस मामले में थाना उरगा में प्रार्थी नारायण सिंह कंवर, आबकारी विभाग कोरबा द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए धारा 296, 221, 132, 121(1), 324(2), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की।

मामले में पुलिस ने 01 पुरुष और 11 महिलाओं को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।