कोरोना के कारण व्यापारियों को काफ़ी  नुकसान झेलना पड़ा था, पिछले दो साल से त्योहारों के रंग भी फीके थे लेकिन अब जब कोरोना का प्रकोप कम है तब कल मंगलवार को भी कोरबा जिलें में दुकाने और बाज़ार खुली रहेगी। दिवाली के बाद छठ पूजा को ध्यान में रखते कलेक्टर ने ये आदेश जारी किया है। ये छूट केवल कल के मंगलवार के लिए रहेगी…