काेरबा मेडिकल काॅलेज के लिए भवन नहीं मिलने समेत अन्य तैयारी नहीं हाे पाने के कारण एनएमसी ने मेडिकल एजुकेशन के लिए भेजा गया आवेदन निरस्त कर दिया है। मेडिकल एजुकेशन से जुड़े सूत्राें के मुताबिक सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश में काेरबा समेत कांकेर व महासमुंद में मेडिकल काॅलेज शुरू हाेना तय माना जा रहा था।
इसके लिए तैयारियां भी शुरू हुई। लेकिन काेरबा मेडिकल काॅलेज के लिए भवन के चक्कर में ही कई माह बीत गए। मार्च में आईटी काॅलेज में मेडिकल काॅलेज के लिए भवन मिला और उद्घाटन भी हुआ। लेकिन इसके बाद आईटी काॅलेज प्रबंधन द्वारा भवन हैंडओवर नहीं किया गया। जिस कारण आगे की तैयारी नहीं की जा सकी। जिस कारण एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) ने काेरबा मेडिकल काॅलेज के मेडिकल एजुकेशन के लिए भेजा गया आवेदन निरस्त कर दिया है। हालांकि मेडिकल एजुकेशन के अधिकारियाें ने अभी इस संबंध में उन्हें कोई सूचना नही होने और मान्यता के लिए प्रयास जारी हाेने की जानकारी दी है।












