कोरबा जिले में लाॅकडाउन के 3 सप्ताह बीतने के बाद भी काेराेना संक्रमण की स्थिति बेकाबू है। प्रतिदिन 1 हजार से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं। वहीं प्रतिदिन औसतन 15 लाेगाें की माैत हाे रही है। काेराेना संक्रमण काे लेकर लाेगाें में घबराहट है, लेकिन सुखद यह है कि काेराेना संक्रमण के अब तक कुल संक्रमित 41 हजार से अधिक मरीजाें में 29 हजार लाेग हाेम आइसाेलेट रहकर घर पर ही स्वस्थ हाे गए हैं। ये ऐसे मरीज थे, जाे ए-सिंप्टाेमैटिक थे, अर्थात बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले।
दरअसल ऐसे लाेगाें का समय पर काेविड टेस्ट कराने से काेराेना संक्रमित हाेने का पता चला। हाेम आइसाेलेट शुरुआती लक्षण से इलाज शुरू हुआ, जिसका नतीजा यह रहा कि मरीजाें की तबियत गंभीर नहीं हुई और 7 से 10 दिन के भीतर स्वस्थ हाे गए। हाेम आइसाेलेशन की रिकवरी रेट जहां 70 प्रतिशत से ज्यादा है, ताे डेथ रेट बिल्कुल न के बराबर है। अब तक जिले में 523 काेराेना मरीजाें की माैत हाे गई है, लेकिन इनमें से 6 मरीज ने ही हाेम आइसाेलेशन में दम ताेड़ा है। बाकी सभी की मौत अस्पतालाें में हुई है।