बिलासपुर: कल 21जुलाई को एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर मे कंपनी संचालन समिति की बैठक थी।उक्त बैठक मे हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन के राष्टीय अध्यक्ष ,कोयला मजदूर सभा के महामंत्री श्री नाथूलाल पाण्डेय जी द्वारा किसानो को रोजगार के बदले एन्युटी ,मासिक वृत्ति पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि प्रबंधन जमीन अधिग्रहण करने के बदले रोजगार तो दे रही है लेकिन कोल इण्डिया द्वारा जारी मासिक एन्युटी किसानो को नहीं दिया जा रहा है । इस विषय पर माननीय अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक डा.प्रेम सागर मिश्रा द्वारा कहा गया कि एन्युटी भुगतान के संबंध मे शीध्र आदेश जारी कर दिया जायेगा।
