दुर्ग: कुम्हारी टोल प्लाजा के पास गौवंश के चमड़े से लदा एक ट्रक पकड़ा गया है। ट्रक महाराष्ट्र से रायपुर की तरफ आ रहा था, जिसे गौ सेवकों ने रात भर पीछा करके पकड़ लिया। ट्रक ड्राइवर ने जब गौ सेवकों को देखा, तो उसने ट्रक तेज़ी से भगाने की कोशिश की, लेकिन कुम्हारी टोल में ट्रक को रोक लिया गया।
गौ सेवकों ने ट्रक की तिरपाल हटाई, तो अंदर भारी मात्रा में गाय का चमड़ा लदा हुआ पाया गया। इसके बाद, गौ सेवकों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
कुम्हारी पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाई, क्योंकि टीआई ने मामले की जानकारी छावनी सीएसपी हरीश पाटिल को नहीं दी। सीएसपी ने इस मामले की जांच के लिए खुद मौके पर जाने का फैसला लिया है।
यह चमड़ा कई लाख रुपये कीमत का बताया जा रहा है, और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।