कोरबा। जिले के वनांचल और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय परिवारों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी पहल शुरू की गई है। गोमुखी सेवा धाम देवपहरी की पहल पर मेडिकल कॉलेज रायपुर के 125 प्रशिक्षु डॉक्टरों की टीम अपने 30 सीनियर डॉक्टरों के साथ कोरबा पहुंच गई है, जो अगले तीन दिनों तक ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच और उपचार प्रदान करेगी।
भव्य स्वागत से डॉक्टरों का उत्साह बढ़ा
लिंक एक्सप्रेस से जैसे ही डॉक्टरों की टीम कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंची, वहां ढोल-ढमाकों और पारंपरिक तरीके से तिलक और फूलों से स्वागत किया गया। आम यात्रियों को भी यह देखकर आश्चर्य हुआ कि आखिर किस वीआईपी का आगमन हुआ है, लेकिन स्वागत ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान के लिए आई डॉक्टरों की टीम का था।
ग्रामीणों की समस्याओं का होगा समाधान
जिला संघ चालक डॉ. विशाल उपाध्याय ने बताया कि यह टीम कोरबा के कई दूरस्थ ग्रामों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। विशेषज्ञ डॉक्टर किडनी, आंख, हड्डी, त्वचा, महिलाओं और बच्चों से जुड़ी बीमारियों पर विशेष ध्यान देंगे।
एक डॉक्टर ने बताया कि कुछ गांवों में पानी में धातु की अधिकता के कारण किडनी संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं, ऐसे क्षेत्रों का विशेष सर्वे भी किया जाएगा।











