कोरबा। चैत्र नवरात्र उत्सव को लेकर कोरबा में तैयारियां पूरी हो गई हैं। पहले दिन शहर में दो बड़ी शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। पहली रैली गौ माता चौक से टीपी नगर चौक तक और दूसरी कोसाबाड़ी चौक से टीपी नगर तक जाएगी। इन रैलियों में छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां शामिल होंगी।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। सीएसईबी ग्राउंड से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रमुख चौराहों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह मचान और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे।

शहर के प्रमुख मंदिरों जैसे सर्वमंगला, मड़वारानी, चैतुरगढ़ और पाली मंदिर में भारी भीड़ की संभावना है। आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल वाहन और एंबुलेंस भी तैयार रखे गए हैं। बालको, कुसमुंडा, दीपका और एनटीपीसी में भी पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है