कोरबा। नए साल का स्वागत और पुराने साल की विदाई को लेकर कोरबा जिले में 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की शाम तक जश्न का माहौल बना रहा। इस दौरान शहरवासी पिकनिक स्पॉट, पर्यटन केंद्र, गार्डन और दर्शनीय स्थलों पर परिवार और दोस्तों के साथ खुशी मनाने पहुंचे। लेकिन भीड़भाड़ और हुड़दंग के संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
पुलिस अधीक्षक का दिशा-निर्देश
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में 31 दिसंबर की शाम से ही जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस ने पिकनिक स्पॉट, प्रमुख पर्यटन स्थलों और व्यस्त स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर क्षेत्र की निगरानी की।