कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के खिलाफ अभियान में 7 आरोपी गिरफ्तार, 68 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

कोरबा, 18 अप्रैल 2025 कोरबा जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में 18 अप्रैल 2025 को पुलिस ने कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 68 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अभिमन्यु सिंह कंवर – निवासी, थाना दीपका

  2. बेदूराम मरावी – निवासी मुरली, थाना हरदीबाजार

  3. धुरसिंह धनवार – निवासी भांटापारा, थाना हरदीबाजार

  4. बुधवार सिंह – निवासी भांटापारा, थाना हरदीबाजार