
कोरबा। बांकी मोंगरा स्कूल के शिक्षक चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय पिछले लंबे समय से यहां पदस्थ है। इनकी मनमानी से छात्रों साहित शिक्षक काफी परेशान है। शिक्षक द्वारा ना तो छात्रों को पढ़ाया जाता है ना ही वे स्कूल आते है। शिक्षक की कारगुजारिओ का अंदाजा आप।इसी बात से लगा लिजये की स्थानांतरण के बाद भी शिक्षक संबंधित स्कूल नहीं गए बल्कि कूट रचना कर वापस अपना संलग्न करण बाकीमोंगरा के स्कूल में ही करा लिया।
:शिक्षक चंद्रिका प्रसाद द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर यह काम कराया गया तथा कलेक्टर सांसद को भी गलत जानकारी दी गई इस बारे में अन्य शिक्षकों ने कई बार शिकायत की है बावजूद इसके इसी तरह की कार्रवाई चंद्रिका प्रसाद पांडे पर नहीं की जा रही है इससे ना केवल बच्चों का नुकसान हो रहा है बल्कि संबंधित स्कूल के शिक्षकों को भी पढ़ाने तथा अन्य कार्यों को संपादित कराने में दिक्कत आ रही है विभाग को चाहिए कि ऐसे शिक्षकों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें












