कोरबा में प्रेमिका की हत्या का खुलासा: सर्पदंश बताकर झूठी रिपोर्ट कराने वाला प्रेमी गिरफ्तार

कोरबा। थाना बालकोनगर पुलिस ने एक हत्या के मामले का पर्दाफाश किया है। मृतिका शांति चौहान (32) की मौत को उनके प्रेमी सौरभ यादव ने पहले सांप काटने का झूठा रूप देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन जांच में हत्या का खुलासा हुआ।

जांच के दौरान एफएसएल रिपोर्ट और डॉक्टर की राय के आधार पर पता चला कि मृतिका की मौत गला दबाकर दम घुटने से हुई थी। डॉक्टर ने बताया कि सभी चोटें मृतिका की मृत्यु से पहले की थीं और यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है।

आरोपी की जानकारी:

  • नाम: सौरभ यादव, पिता – लल्लन प्रसाद, उम्र 32 वर्ष

  • निवास: खैरुद्दीनपुर, थाना पवई, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.)

  • हाल मुकाम: कोसाबाड़ी, थाना सिविल लाइन रामपुर, जिला कोरबा (छ.ग.)

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना बालकोनगर पुलिस ने मामले की विवेचना की। जांच में सामने आया कि घटना के दिन रात मृतिका अपने परिचित सौरभ यादव के साथ थी और सुबह मृत अवस्था में पाई गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।