कोरबा। जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 पंप हाउस मैगजीन भाटा में बदमाश युवकों ने महिला के साथ मारपीट, कपड़े फाड़ने और सोने की चेन लूटने की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ भी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं। यह घटना रक्षाबंधन की रात शुरू हुए विवाद का नतीजा बताई जा रही है।

रक्षाबंधन की रात से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, मोहल्ले की एक महिला का कुछ युवकों से विवाद हो गया था। पुलिस को सूचना देने के बाद महिला ने आरोपियों के नाम भी बता दिए थे। इससे नाराज युवकों ने रविवार रात महिला के बेटे गब्बर को काम से लौटते समय मैदान में रोककर पीटा। गब्बर किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा और अपनी मां व चाचा को घटना की जानकारी दी।

महिला और देवर पर हमला
जब महिला और उसका देवर मैदान में युवकों से बात करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। महिला के कपड़े फाड़ दिए और गले से सोने की चेन लूट ली। महिला और उसका देवर किसी तरह सीएसईबी चौकी पहुंचे। इस बीच, आरोपियों को इसकी भनक लग गई और वे गब्बर के घर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ करने लगे।

घर में तोड़फोड़ और दहशत
आरोपियों ने घर के सामान को नुकसान पहुंचाया, विंडो AC और छत को भी तोड़ दिया। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई।

स्थानीय लोगों में डर
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये युवक रोजाना शराब और गांजा पीकर बस्ती और मैदान में हुड़दंग मचाते हैं। महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क को उन्होंने अपना अघोषित अड्डा बना रखा है और पहले भी कई गंभीर वारदातें कर चुके हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवार और मोहल्ले में दहशत का माहौल है।