कोरबा में महिला आयोग की 11वीं जनसुनवाई:डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में कई पीड़िताओं को मिला न्याय

कोरबा. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में कोरबा जिले के कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। यह प्रदेश स्तर पर 354वीं और कोरबा जिले में 11वीं जनसुनवाई थी, जिसमें महिला उत्पीड़न से संबंधित विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई हुई।

एक मामले में, आवेदिका ने अनावेदकगण के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके जवाब में अनावेदकगण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदिका ने स्थानांतरण के बावजूद राहत न मिलने पर महिला आयोग में कार्रवाई की धमकी दी थी।

आयोग ने अनावेदक को सार्वजनिक स्थल पर रात के समय आवारा पशुओं को भोजन कराने के प्रयास बंद करने की समझाइश दी और शासन की अनुमति से निर्धारित समय में ही भोजन प्रदान करने को कहा। इस समझाइश के साथ यह प्रकरण नस्तीबद्ध कर दिया गया।