कोरबा :- पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और आज सुबह हुई 5 घंटे मूसलाधार बारिश का असर जिले में दिखने लगा है,दर्री डेम का लेवल बराबर रखने के लिए दो गेट को 2 फीट तक खोला गया है,वहीं डेम में जमी हुई जलकुंभी और गाद भी पानी के साथ डेम से बाहर आ रही है,