knn24news/ कोरबा : एसईसीएल की कुसमुुंडा खदान में प्रवेश से पहले ट्रक चालकों परिचालकों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। कोरोना परीक्षण के बाद पॉजीटिव आए 4 ट्रक चालकों में से एक पॉजीटिव चालक कपड़ा लेकर आने के बहाने ट्रक सहित भाग निकला था। उससे दूसरों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ हुआ था लेकिन पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए उसे आज पकड़ लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर किरण कौशल के द्वारा एसईसीएल अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने खदान के प्रवेश द्वार पर कोरोना परीक्षण कराने की व्यवस्था करें। इस निर्देशानुसार कुसमुंडा क्षेत्र में सीआईएसएफ बेरियर क्रमांक 1 के पास खदान में वाहन लेकर प्रवेश करने वाले रोड सेल के चालकों का कोविड परीक्षण 8 मई को कराया गया था यहां 64 ट्रक चालकों की जांच में 4 चालकों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. पॉजीटिव मिले चालकों में से एक हनुमान निषाद पिता नाहु निषाद को सीईटीआई हास्पिटल गेवरा में ले जाकर आइसोलेट करने की जानकारी अन्य पॉजीटिव चालकों के साथ दी गई थी। हनुमान निषाद अस्पताल जाने के लिए तैयार हो गया था और वाहन से कपड़ा लेकर आ रहा हूं कहकर गया था जिसके बाद से पुलिस उसे खोज रही थी आज उसे मैगजीन भाटा पम्प हॉउस स्थित उसके घर से पकड़ा गया है. कुसमुुंडा के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक प्रमोद कुमार जैन की रिपोर्ट पर चालक के विरूद्ध धारा 269, 270 भादवि का जुर्म दर्ज किया गया है।













