बिलासपुर । कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत 184 सहायक प्रबंधकों को पदोन्नति देकर उप प्रबंधक बनाया गया है। सोमवार, 17 मार्च 2025 को जारी प्रमोशन लिस्ट के अनुसार, ई3 ग्रेड में कार्यरत सहायक प्रबंधकों को ई4 ग्रेड में प्रमोशन दिया गया है। इस ग्रेड में वेतनमान ₹70,000/- से ₹2,00,000/- तक रहेगा।

इस संबंध में जारी आदेश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में लंबित WP संख्या 1224/2022 (हितेश कुमार साहू बनाम सीआईएल एवं अन्य) के परिणाम के अधीन होगा।

पदोन्नति आदेश की प्रमुख बातें:

  • पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों को एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूरी करनी होगी या सेवानिवृत्ति तक, जो भी पहले हो।
  • प्रमोशन तभी प्रभावी होगा जब अधिकारी संबंधित सहायक कंपनियों के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक द्वारा तय किए गए स्थान पर पदभार ग्रहण करेंगे।
  • सभी पदोन्नत अधिकारियों को आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा, अन्यथा उनकी पदोन्नति रद्द की जा सकती है।