क्या तमिलनाडु में भी Omicron? एयरपोर्ट पर दो यात्री निकले कोविड पॉजिटिव, रिपोर्ट का इंतजार

चेन्‍नई : जोखिम वाले देशों (at risk nations) के एक बच्‍चे सहित दो इंटरनेशनल यात्रियों को शुक्रवार सुबह तमिलनाडु में आगमन पर कोविड पॉजिटिव पाया गया है. राज्‍य सरकार ने हालांकि इस बात से इनकार किया है कि यह कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले हैं. कोरोनावायरस के वेरिएंट के बारे में पता टेस्‍ट का रिजल्‍ट आने के बाद ही चल पाएगा हालांकि राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री एमए सुब्रमण्‍यम ने इससं वेदनशील मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स से कोई कयास नहीं लगाने का आग्रह किया है.न्‍यूज एजेंसी पीटीआई ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के हवाले से कहा, ‘हम टेस्‍ट केनतीजे की घोषणा करने में पारदर्शिता अपनाएंगे क्‍योंकि यह महामारी के खिलाफ अधिक जागरूकता पैदा करने में मददगार होगा. ‘