छत्तीसगढ़ के पहले CM अजीत जोगी की आज पहली पुण्यतिथि है। इस अवसर पर उनकी पत्नी और कोटा से JCC(J) विधायक डॉ. रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी ने जोगी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। रेणु फिलहाल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज करवा रही हैं। इसलिए उन्होंने अस्पताल से ही अपने बेटे के साथ स्वर्गीय अजित जोगी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा जोगी के नन्हें पोते अयान और उनकी बहू ऋचा जोगी ने भी अजीत को श्रद्धांजलि अर्पित किया है। पिछले साल 29 मई 2020 को ही अजीत जोगी का निधन हो गया था।रेणु और अमित ने जोगी के दिखाए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प को दोहराया और अधूरे सपनों को साकार करने का आशीर्वाद मांगा है। रेणु और अमित के अलावा JCC(J) के तमाम नेताओं ने शनिवार को अजीत जोगी को याद किया है। जोगी के गृह नगर गौरेला में भी आज जोगी समर्थकों ने ज्योतिपुर स्थित उनके कब्र में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।रेणु इन दिनों मेदांता अस्पताल में अपना इलाज करवा रही हैं। उन्हें पेट में ट्यूमर होने की शिकायत के बाद मेदांता में भर्ती कराया गया था। जहां पिछले शनिवार को डॉक्टरों ने उनकी आंत से 6.5 सेमी का ट्यूमर निकाल दिया था। इसके बाद रेणु ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर कहा था कि वे जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगी। उन्होंने उन सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया था।